कर्विमान या आंग्स्ट्रॉम (angstrom) लम्बाई का बहुत ही छोटा मात्रक है । इसका
नाम स्वीडन के भौतिक वैज्ञानिक
आन्द्रेस जोनस आंग्स्ट्राम (स्वीडिश Anders Jonas Ångström) के नाम पर रखा है।
प्रयोग
इसका प्रयोग परमाणुओं और अणुओ के नाप, रासायनिक बन्ध की लम्बाई, प्रत्यक्ष
प्रकाश की स्पैक्ट्रा, एक्स–किरण (x-ray) तरंग की लम्बाई आदि विभिन्न मापों के मानों
को बताने के लिए किया जाता है ।
मान
1 आंग्स्ट्रॉम (angstrom) = 1×10−10 मीटर (m)
या 1 आंग्स्ट्रॉम (angstrom) = 10−8 सेन्टीमीटर (cm)
या 1 आंग्स्ट्रॉम (angstrom) = 10−4 माइक्रोमीटर (µm)
या 1 आंग्स्ट्रॉम (angstrom) = 0.1 नैनोमीटर (nm)
या 1 आंग्स्ट्रॉम (angstrom) = 100 पिकोमीटर (pm)
लिखने का तरीका
आंग्स्ट्राम का चिह्न (Å), हम लैटिन अक्षर A के ऊपर गोला (Ring) लगाकर दिखाते
है ।
कम्प्यूटकर पर लिखने का तरीका
इसका चिन्ह यूनिकोड के U+212B पर (Å) है।
एचटीएमएल (HTML) कोड
एचटीएमएल (HTML) में नीचे लिखे तीनों संकेतों में से कोई भी संकेत लिखने पर
चिह्न (Å) प्राप्त हो जाता है ।
- Å
Å
Å