World's first website/विश्व का पहला वेबसाइट
विश्व की प्रथम वेबसाइट (website) की शुरूआत 6 अगस्त 1991 को हुई थी । जिसके निर्माता सर टिम बर्नर्स ली (Sir Tim Berners-Lee) थे । इन्होने ही इंटरनेट को सन् 1989 में WWW यानि वर्ल्ड वेब वाइड का नाम दिया था ।
सर टिम बर्नर्स ली के पहली वेबसाइट बनाने की घटना इस प्रकार होती है कि ली ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी है,जो कि यूरोपीय परमाणु अनुसंधान केन्द्र (सर्न) [European Organization for Nuclear Research (CERN)]में कार्यरत थे,उन्होने सोचा कि क्यो ना ऐसी युक्ति बनायी जाय जिससे अनुसंधान केन्द्र के सभी प्रयोगशाला से जुड़े वैज्ञानिक अपने विचार व आंकड़े शेयर कर सके ।
इसी विचार के साथ ली ने एक वेबसाइट तैयार की जो बहुत ही साधारण तथा बहुत सारे लिंको वाला था । उस वेबसाइट का नाम http://info.cern.ch/hyper-text/www/TheProject.html था । उस समय ली ने उस समय के नेक्स्ट कम्प्यूटर का प्रयोग किया और उसको अपना सर्वर बनाया तथा इसे ही दुनिया का प्रथम सर्वर होने का गौरव प्राप्त हुआ।
इसके बाद ली ने सन् 1994 में वर्ल्ड वाइड वेब कन्सोर्टियम जिसे W3C के नाम से भी जाना जाता है,को बनाया,जिसका कार्य वेबसाइटो के लिए मानक (standard) बनाने का कार्य किया ।
ली वर्तमान में World Wide Web Consortium (W3C) के डायरेक्टर तथा साथ ही 3Com के Founder और University of Southampton, UK, में प्रोफेसर है ।
जबकि WWW का मतलब होता है कि वह प्रक्रिया जिससे हम Internet के जरिए वेबपेज से कोई सूचना अथवा डाटा तक पहुँच बना सकते है ।
सिंबोलिक्स डॉट कॉम पहला डोमेन नाम था जिसे पहली वेबसोइट के बनने के पहले ही 15 मार्च 1985 को रजिस्टर किया जा चुका था ।
सर टिम बर्नर्स ली के पहली वेबसाइट बनाने की घटना इस प्रकार होती है कि ली ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी है,जो कि यूरोपीय परमाणु अनुसंधान केन्द्र (सर्न) [European Organization for Nuclear Research (CERN)]में कार्यरत थे,उन्होने सोचा कि क्यो ना ऐसी युक्ति बनायी जाय जिससे अनुसंधान केन्द्र के सभी प्रयोगशाला से जुड़े वैज्ञानिक अपने विचार व आंकड़े शेयर कर सके ।
इसी विचार के साथ ली ने एक वेबसाइट तैयार की जो बहुत ही साधारण तथा बहुत सारे लिंको वाला था । उस वेबसाइट का नाम http://info.cern.ch/hyper-text/www/TheProject.html था । उस समय ली ने उस समय के नेक्स्ट कम्प्यूटर का प्रयोग किया और उसको अपना सर्वर बनाया तथा इसे ही दुनिया का प्रथम सर्वर होने का गौरव प्राप्त हुआ।
इसके बाद ली ने सन् 1994 में वर्ल्ड वाइड वेब कन्सोर्टियम जिसे W3C के नाम से भी जाना जाता है,को बनाया,जिसका कार्य वेबसाइटो के लिए मानक (standard) बनाने का कार्य किया ।
ली वर्तमान में World Wide Web Consortium (W3C) के डायरेक्टर तथा साथ ही 3Com के Founder और University of Southampton, UK, में प्रोफेसर है ।
WWW और Internet में अन्तर
Internet नाम सन् 1974 में ही रखा गया था । जिसका अर्थ होता है एक विशाल नेटवर्क (Network) स्थापित करना,जिसका आशय हजारों लाखों कम्प्यूटरों को किसी खास माध्यम से आपस में जोड़ना ।
जबकि WWW का मतलब होता है कि वह प्रक्रिया जिससे हम Internet के जरिए वेबपेज से कोई सूचना अथवा डाटा तक पहुँच बना सकते है ।
सिंबोलिक्स डॉट कॉम पहला डोमेन नाम था जिसे पहली वेबसोइट के बनने के पहले ही 15 मार्च 1985 को रजिस्टर किया जा चुका था ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें