मंगलवार, 14 जनवरी 2014

First in india general knowledge in hindi

                      First in India
  1. भारत का प्रथम नागरिक - राष्ट्रपति
  2. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में पहली भारतीय (विश्‍व में भी पहली) महिला सभापति - विजय लक्ष्‍मी पण्‍डित ।
  3. नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला प्रथम भारतीय - रवीन्‍द्र नाथ टैगोर
  4. भारत रत्‍न से सम्‍मानित पहली महिला - इन्‍दिरा गाँधी
  5. भारत रत्‍न से सम्‍मानित पहला व्‍यक्‍ति - सी。राजगोपालाचारी
  6. भारत रत्‍न से सम्‍मानित प्रथम विदेशी - खान अब्‍दुल गफ्फार खान
  7. भारत की प्रथम महिला 'मिस वर्ल्‍ड' विजेता - रीता फारिया
  8. भारत की प्रथम महिला 'मिस यूनिवर्स' विजेता - सुष्‍मिता सेन
  9. भारत ने सर्वप्रथम किस प्रक्षेपास्‍त्र का परीक्षण किया - पृथ्‍वी
  10. रोबोट से सर्जरी करने वाला पहला भारती - ए。के。हेमल
  11. भारत के प्रथम फील्‍ड मार्शल - जनरल मानेक शॉ
  12. भारत में सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला राज्‍य - उत्‍तर प्रदेश
  13. भारत में सर्वाधिक जनसंख्‍या घनत्‍व वाला राज्‍य - बिहार
  14. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय में न्‍यायाधीश बनने वाला प्रथम न्‍यायाधीश - नगेन्‍द्र सिंह
  15. हृदय प्रत्‍यारोपण करने वाला पहला भारतिय डाक्‍टर - वी。वेणुगोपाल
  16. मैग्‍सेसे अवार्ड पाने वाला प्रथम भारतिय - विनोबा भावे
  17. भारत की प्रथम महिला शासिका - रजिया सुल्‍तान
  18. आस्‍कर पुरस्‍कार पाने वाला प्रथम भारतिय - भानू अथैया
  19. भारत के निर्मित पूणरूपेण स्‍वदेशी फिल्‍म - राजा हरिश्‍चन्‍द्र
  20. भारती की पहली बोलती फिल्म - आलम आरा [Alam Ara (1931)] ।
  21. भारत में टेलीविजन की शुरूआत - 15 सितम्‍बर 1959
  22. दूरदर्शन द्वारा रंगीन टेलीविजन की शुरूआत - 1982
  23. बुकर पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली प्रथम भारतिय महिला - अरुन्‍धती रॉय
  24. परमवीर चक्र सर्वप्रथम किसे दिया गया - मेजर सोमनाथ शर्मा
  25. प्रथम दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार पाने वाला/वाली - देविका रानी (1969)
  26. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर-जनरल - लार्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten)
  27. भारतीय संघ  (Indian Union) के प्रथम गवर्नर-जनरल - सी. गोपालारी (C. Rajagopalachari) ।
  28. इग्लिश-चैनल (English Channel) तैरकर पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला - सुश्री आरती साहा (Miss Arati Saha) ।
  29. इग्लिश-चैनल (English Channel) तैरकर पार करने वाला प्रथम भारतीय पुरूष - मिहिर सेन ।
  30. माउण्ट एवरेस्ट फतह करने वाला प्रथम भारतीय पुरूष - तेंजिंग नार्गे (Tenzing Norgay) ।
  31. बिना आक्सीजन के माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम भारतीय - फु दोर्जी (Phu Dorjee) ।
  32. माउण्ट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाला प्रथम भारतीय - नवांग गोंबु (Nwang Gombu) ।
  33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस  (Indian National Congress) के प्रथम अध्यक्ष - डब्ल्यू. सी. बनर्जी (W. C. Banerjee) ।
  34.  भारत के प्रथम आई.सी. एस. ( I.C.S.) आफीसर - सत्येन्द्र नाथ टैगोर ।
  35. भारत का प्रथम अंतरिक्ष (Cosmonaut ) यात्री - राकेश शर्मा (1984) ।
  36. भारत में मुगल साम्राज्य  (Mughal Dynasty) का पहला सम्राट - बाबर
  37. भारती की प्रथम महिला राष्ट्रपति - श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ।
  38. भारत के प्रथम शतरंज विश्व विजेता - विश्वनाथन आनन्द ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें