रविवार, 30 अगस्त 2015

law-of-pressure-in-hindi-दाब–का–नियम



(i) बॉयल का नियम (Boyle’s Law)

रॉबर्ट बॉयल सन् 1662 के अनुसार, –
स्थिर ताप किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का आयतन उसके दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है ।

(ii) चार्ल्स का नियम (Charles’s Law)

इस नियम के अनुसार –––
नियत दाब किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का ताप 1 डिग्री सेन्टीग्रेट बढ़ाने पर उसका आयतन उसके 0 डिग्री सेन्टीग्रेट पर के आयतन के 1/273 वें भाग के बराबर बढ़ जाता है ।

(iii) दाब का नियम (Law of Pressure)

इस नियम के अनुसार –––
नियत आयतन पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का ताप 1 डिग्री सेन्टीग्रेट बढ़ा दें तो उसका दाब 0 डिग्री सेन्टीग्रेट पर उसके दाब के 1/273 वें भाग के बाराबर बढ़ जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें