कम्प्यूटर–माउस
कम्यूटर माउस
- माउस का आविष्कार सन् 1960 में डगलस एंजेलबर्ट ने किया था ।
- बिल इंग्लिश ने 1963 में डगलस के मॉडल के आधार पर लकड़ी का माउस बनाया,जिसे चलाने के लिए दो पहिये लगे हुए थे ।
- जैकी हॉली और बिल इंग्लिश ने 1972 में पहला डिजिटल माउस जीराक्स पार्क बनाया । इसकी खास बात यह थी कि इस माउस में एनालॉग से डिजिटल में बदलने की आवश्यकता नहीं थी । यह सूचना सीधे कम्प्यूटर को भेजता था । यही वह पहला माउस है जिसमें माउस बाल सर्वप्रथम मेटल की प्रयोग की गई थी ।
- डगलस एंजेलबर्ट ने 1972 में माउस का पेटेंट कराया,उसके नाम 45 और आविष्कारों का भी पेटेंट है ।
- प्रारम्भ में माउस को 'बग' के नाम से पुकारा जाता था । स्टैंफोर्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में विकसित माउस का रूप हूब–हू माउस (चूहा) जैसा होने के कारण इसे माउस कहा जाने लगा ।
- सन् 1981 में सर्वप्रथम माउस बाजार में उपलब्ध कराया गया,जिसमें बॉल तथा दो बटन थे । जेरोक्स स्टार 8010 ये वही पर्सलन कम्प्यूटर है जिसके साथ सर्वप्रथम माउस बेचा गया था,तथा जिसका मूल्य 16000 डॉलर था ।
- माउस बाल का आविष्कार सर्वप्रथम बिल इंग्लिश ने 1970 में किया था ।
- Microsoft ने सर्वप्रथम 1983 में माउस की बिक्री शुरू की ।
- सन् 1991 में लॉजिटेक (लॉजिटेक कंपनी का नाम है) ने पहली बार बेतार (wire-less) माउस का बनाया,जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रांसमिशन (Radio frequency Transmission) का प्रयोग किया गया।
- 2004 में लॉजिटेक ने पहला लेजर माउस बाजार में पेश किया । इसकी स्पीड ऑप्टिकल माउस से 20 गुणा तेज थी ।
- माउस की स्पीड,मिकी यूनिट में नापा जाता है । एक मिकी यूनिट एक इंच का 200वां भाग होता है ।
- अधिकांश भाषाओं जैसे हिन्दी, बांग्ला, इंग्लिश, स्पेनिश, इतावली,जर्मन,फ्रेंच और रूसी सहित तमाम भाषाओं में इसे माउस के नाम से ही जाना जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें