gk in hindi part1
GK in Hindi
- ‘वोलफिया‘ विश्व का सबसे छोटा फूलदार पौधा है । ये 0.6 मिमि लम्बा और सरसो के एक दाने से भी छोटा होता है ।
- खजूर की एक प्रजाति ‘कोको–डे–मर‘ का बीज विश्व में सबसे बड़ा है । जिसकी लम्बाई 30 सेमी और वजन 20 किलो है ।
- ‘पेडोसायप्रिस प्रोजेनिका' विश्व की सबसे छोटी मछली है,जिसकी लम्बाई 7.9 मिमि होती है ।
- 'गोसिया मेढक' विश्व का सबसे बड़ा मेढक है जिसकी लम्बाई 7.9 मिमि होती है,वजन 3. 66 किग्रा है ।
- शार्क–नोज्ड मादा मेढक एक बार मे 3.4 मीटर छलांग लगा सकती है ।
- क्रिकेट फ्राग केवल 3.5 सेमी का होता है ,मगर वह अपनी लम्बाई से 36 गुना अधिक छलांग लगा सकता है ।
- मनुष्य के छींक की रफ्तार 160 किमी/घण्टा होती है ।
- सबसे ज्यादा दिन तक छींकने का विश्व रिकार्ड 'डोना ग्रिफियस' के नाम है जो लगातार 978 दिन तक छींकता रहा ।
- भारत में सबसे ज्यादा पानी का इस्तेमाल होता है ।
- लीवर–बे–अप विश्व की सबसे छोटी कार है । इसकी लम्बाई 268 सेमी है ।
- विश्व की प्रथम कार जर्मनी ने बनाया था ।
- अमेरिका के राज्य कैरोलिना के दक्षिण में सि्थत क्रिसमस ट्री विश्व का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री है जिसकी लम्बाई 90 फुट है ।
- पूर्वांचल अग्रेजों से सन् 1942 में ही आजाद हो गया था ।
- शून्य या 0 (Zero) का आविष्कार महान भारतिय गणितज्ञ आर्यभट्ट ने दिया था ।
- भारत के प्रथम कृत्रिम उपग्रह का नाम आर्यभट्ट था,जो 15 April 1975 के दिन रूस के मदद से प्रक्षेपित किया था ।
- अब भारत अपनी ही नहीं बल्कि विदेशी उपग्रह को कक्षा में प्रक्षेपित करने की उन्नत तकनीक विकसित कर ली । उपग्रह प्रक्षेपण के लिए भारत द्वारा पीएसएलवी अथवा ध्रुविय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV, Polar Settelite Launch Vehicle) का प्रयोग किया जाता है । (GSLV निर्माणाधिन,2 बार असफल प्रयोग,तीसरा प्रयोग 05/01/2014 को होगा ।)
- भारत द्वारा लगातार एक साथ 10 उपग्रहों को प्रक्षेपित कर चुका है जो एक विश्व रिकार्ड है ।
- भारत की दो भाषाएँ,हिन्दी और बांग्ला विश्व की पाँच प्रमुख भाषाएँ में गिनी जाती है । (हिन्दी – दूसरे स्थान पर,बांग्ला – पाँचवे स्थान पर)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें