Mahatma Gandhi
पूरा नाम - मोहनदस करमचन्द गाँधी
जन्म स्थान - कठियावाड़,पोरबन्दर,गुजरात
पिता का नाम - करमचन्द गाँधी
पिता का पेशा - राजकोट राज्य में दीवान
प्रारम्भिक शिक्षा - 1876 राजकोट
माता का नाम - पुतली बाई
विवाह - सन् 1882
पत्नी का नाम - कस्तूरबा
विलायत गमन - 1888
प्रथम भाषण - 1891 इग्लैंण्ड
दक्षिण अफ्रिका गमन - 1893
भारत आगमन - 9 जनवरी 1915
राजनीतिक जीवन की शुरूआत - दक्षिण अफ्रिका से
नोआखली की यात्रा - 1946
जीवन दर्शन - सत्य एवं अहिंसा
प्रिय भजन - रघुपति राघव राजा राम
हत्या - 30 जनवरी 1948
मृत्यु का स्थान - विरला मन्दिर,दिल्ली
मुँह से निकला अन्तिम शब्द - 'हे राम'
समाधि स्थल - राजघाट,दिल्ली
गाँधी जी को मारने वाला व्यक्ति - नाथू राम गोडसे
गाँधी जी के अनुसार - अहिंसा सामाजिक धर्म है,जिसका विकास सामाजिक धर्म के रूप में किया जा सकता है ।
गाँधी जी से सम्बन्धित शब्द -1. सत्याग्रह - सत्याग्रह का शाद्बिक अर्थ है 'सत्य के लिए आग्रह करना',जो कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से
'असत्य' मानने से इन्कार करे,सत्य के लिए अपने प्राणो की बाजी लगा दिया हो अथवा लगाने को तैयार रहे उसे वास्तविक 'सत्याग्रही' कहते हैं ।
2. सर्वोदय - गाँधी जी के जीवन को जीन पुस्तकों ने सर्वाधिक प्रभावित किया उनमें से एक रस्किन द्वारा लिखित 'अन टू द लास्ट' प्रमुख है । यह पुस्तक गाँधी जी को का कितना प्रभावित किया ? इसका अन्दाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि गाँधी जी ने स्वयं इस पुस्तक को गुजराती में 'सर्वोदय' नाम से अनुवाद किया । गाँधी जी ने अपनी आत्मकथा में 'सर्वोदय' का जिक्र प्रमुखता से किया है ।
3. चर्चिल ने महात्मा गाँधी को 'अर्धनग्न फकीर' कहा था ।
4. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 'महात्मा' कहा था ।
5. सुभाष चन्द्र बोस ने सर्वप्रथम महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कहकर सम्बोधित किया था ।
पूरा नाम - मोहनदस करमचन्द गाँधी
जन्म स्थान - कठियावाड़,पोरबन्दर,गुजरात
पिता का नाम - करमचन्द गाँधी
पिता का पेशा - राजकोट राज्य में दीवान
प्रारम्भिक शिक्षा - 1876 राजकोट
माता का नाम - पुतली बाई
विवाह - सन् 1882
पत्नी का नाम - कस्तूरबा
विलायत गमन - 1888
प्रथम भाषण - 1891 इग्लैंण्ड
दक्षिण अफ्रिका गमन - 1893
भारत आगमन - 9 जनवरी 1915
राजनीतिक जीवन की शुरूआत - दक्षिण अफ्रिका से
नोआखली की यात्रा - 1946
जीवन दर्शन - सत्य एवं अहिंसा
प्रिय भजन - रघुपति राघव राजा राम
हत्या - 30 जनवरी 1948
मृत्यु का स्थान - विरला मन्दिर,दिल्ली
मुँह से निकला अन्तिम शब्द - 'हे राम'
समाधि स्थल - राजघाट,दिल्ली
गाँधी जी को मारने वाला व्यक्ति - नाथू राम गोडसे
गाँधी जी के अनुसार - अहिंसा सामाजिक धर्म है,जिसका विकास सामाजिक धर्म के रूप में किया जा सकता है ।
गाँधी जी से सम्बन्धित शब्द -1. सत्याग्रह - सत्याग्रह का शाद्बिक अर्थ है 'सत्य के लिए आग्रह करना',जो कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से
'असत्य' मानने से इन्कार करे,सत्य के लिए अपने प्राणो की बाजी लगा दिया हो अथवा लगाने को तैयार रहे उसे वास्तविक 'सत्याग्रही' कहते हैं ।
2. सर्वोदय - गाँधी जी के जीवन को जीन पुस्तकों ने सर्वाधिक प्रभावित किया उनमें से एक रस्किन द्वारा लिखित 'अन टू द लास्ट' प्रमुख है । यह पुस्तक गाँधी जी को का कितना प्रभावित किया ? इसका अन्दाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि गाँधी जी ने स्वयं इस पुस्तक को गुजराती में 'सर्वोदय' नाम से अनुवाद किया । गाँधी जी ने अपनी आत्मकथा में 'सर्वोदय' का जिक्र प्रमुखता से किया है ।
3. चर्चिल ने महात्मा गाँधी को 'अर्धनग्न फकीर' कहा था ।
4. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 'महात्मा' कहा था ।
5. सुभाष चन्द्र बोस ने सर्वप्रथम महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कहकर सम्बोधित किया था ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें