आँखे चार होना = आमने-सामने होना ।
आँखे चार होने से प्यार और भी बढ़ जाता है ।
ईद का चाँद होना = बहुत दीनों बाद दिखाई देना ।
जाड़े में सूर्य देवता ईद के चाँद हो जाते हैं ।
अंधे की लकड़ी = एकमात्र सहारा ।
मेरा मोबाइल मेरी अंधे की लकड़ी है ।
आँखे बिछाना = प्रतीक्षा करना ।
वो अपनी गर्ल फ्रेंण्ड के लिए दो दिनों से आँखे बिछाया है ।
घोड़ा बेचकर सोना = बेफिक्र होकर सोना ।
मैं पंचकोश पूरा करते ही घोड़ा बेचकर सो गया ।
काँटे बिछाना = विघ्न छालना
भारत के अहिंसा के मार्ग में अग्रेजों ने सदैव हिंसा के काँटे बिछायें ।
चाँदी का जूता मारना = रिश्वत या घूस देना ।
आजकल की पुलिस को चाँदी का जूता मारे बगैर काम नहीं करती ।
चाँद पर थूकना = सज्जन व्यक्ति पर लांछन लगाना ।
मेरी बुराई करना चाँद पर थुकने जैसा है ।
ऊँट के मुँह मे जीरा = आवश्यकता से बहुत कम देना या होना ।
अग्नि-पाँच मिसाइलों के लिए तीन हजार किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्य भेदना ऊँट के मुँह में जीरा जैसी है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें