मंगलवार, 14 जनवरी 2014

magic of trees

  1. चार सदस्‍यों के परिवार के लिए जितनी आक्‍सीजन एक वर्ष में चाहिए उतनी एक सामान्‍य आकार का पौधा आक्‍सीजन पैदा कर सकता है ।
     
  2. एक साल में एक औसत पेड़ 12 किलोग्राम कार्बनडाईआक्‍साइड ग्रहण करता है,और लगभग इतना ही आक्‍सीजन पैदा करता है ।
     
  3. पेड़ पानी को भी साफ करने में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करते हैं । पेड़ वर्षा जल के बहाव को धीमाकर उसे छानने का काम भी करते हैं ।
     
  4. पेड़ अपनी पत्‍तियों से वाष्‍पिकरण कर हवा में तापमान को कम करते हैं ।
     
  5. दो पेड़ से एक दिन में जितनी कूलिंग होती है उतना दो दिन तक चलने पर 23-24 एसी के बराबर होती है ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें