रविवार, 30 अगस्त 2015

physical-properties-of-gases-गैसों–के–भौतिक–गुण

गैसों के भौतिक गुण (physical properties of gases)
पदार्थ की तीन अवस्थाओं में एक अवस्था ‘गैस’ की होती है, अन्य दो अवस्थाएँ ठोस (solid) एवं द्रव (liquid) है ।
  1. गैसों में द्रव्यमान (mass) होता है।
  2. गैसों में फैलाव अथवा प्रसार और संकुचन का गुण होता है । गैसों में यह गुण दाब (pressure) तथा ताप (temperature) में परिवर्तन के कारण होता है ।
  3. गैसों का अपना कोई निश्चित आयतन तथा आकार नहीं होता है । जिस बर्तन में वे रखी जाती हैं, उसी का आकार ग्रहण कर लेती हैं और उसके पूरे आयतन को घेर लेती हैं ।
  4. गैसों को सरलता से दबाया जा सकता है अर्थात् वे संपीड्य होती हैं । गैंसों को दबाकर उनका आयतन कम किया जा सकता है ।
  5. किसी पदार्थ का उसकी गैसीय अवस्था में घनत्व (density) उसकी शेष दो अवस्थाओं के घनत्व की अपेक्षा काफी कम होता है ।
  6. किसी गैस में शीघ्रता से चारों ओर फैलने की त्वरित क्षमता होती है। इसका कारण यह है कि गैस के अणु आपस में बहुत कमजोर बलों से बंधे होते हैं। यही कारण है, कि गैस का तो निश्चित आयतन (volume) होता है और ही निश्चित आकार होता है।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें