रविवार, 30 अगस्त 2015

sukanya-samriddhi-yojana-detail-in-hindi-सुकन्या–समृद्धि–योजना


सुकन्या समृद्धि योजना: एक परिचय


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनवरी 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृदि्ध योजना (SSY) की शुरुआत की गई। यह एक केन्द्रीय योजना है, जो कि पूरे देश में मान्य है ।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता की शर्तें (Eligibility)

  1. यह योजना केवल बेटियों के लिए है जिनकी आयु 0-10 वर्ष या इससे कम हो ।
  2. वे बेटियाँ भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं, जो योजना शुरु होने की तारीख से एक साल पहले ही अपनी उम्र 10 साल पूरी कर चूकी हो ।
  3. माता–पिता अथवा अभिभावक केवल अपनी दों बेटियों के नाम से खाता खुलवा सकते है, लेकिन जुड़वा बेटी होने की स्थिति में, तीसरे खाते खुलवाने की अनुमती प्रदान की जा सकती है ।
  4. लेकिन दोनों अकाउंट को जोड़कर कुल निवेश प्रतिवर्ष 1.5 लाख से ज्यादा नहीं कर सकते हैं।
  5. एक बेटी के लिए केवल एक ही खाता पूरे देश भर में उसी के नाम से खोला जा सकता है ।
  6. खाता परिपक्वता अवधि (maturity duration) 21 वर्ष है अर्थात बेटी के 21 पूरे होने पर ।  

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषतायें (Features)

  1. यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना तथा उनके माता–पिता अथवा अभिभावको को उनकी शादी–विवाहों तथा अन्य आर्थिक गतिविधियों से चिन्ता मुक्त करना हैं ।
  2. सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की तुलना में सुकन्या समृद्धि योजना पर सबसें अधिक ब्याज देय है ।
  3. अपनी बेटी का खाता 1,000 रूपये से खोल सकते है, इसके पश्चात् आप 100 के गुणज में आगे राशि जमा की जा सकती है ।
  4. सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 1000 रूपये तथा अधिकतम् 1,50,000 रूपये निवेश किया जा सकता है ।
  5. सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत 2014-15 में ब्याज दर 9.1 प्रतिशत है जबकि 2015-16 के लिए यह 9.2 प्रतिशत निर्धारित की गयी है ।
  6. किसी वर्ष (वित्तिय वर्ष) न्यूनतम् राशि जमा न करने की स्थिति में प्रत्येक वर्ष की दर से 50 रूपये का अर्थिक दण्ड (सरचार्ज) देय होगा ।
  7. 5 साल की उम्र में अपनी लाडली के लिए इस योजना में हर साल 1.5 लाख रूपए निवेश करने पर ये राशि 42.88 लाख हो जाएगी।
  8. सुकन्या समृद्धि योजना  माता–पिता अपनी 10 साल की बेटी के लिए 1.5 लाख प्रति वर्ष जमा करवाते हैं तो 11 साल बाद जब उनकी बेटी 21 साल की हो जाएगी, तब उनकी ये राशि 28.89 लाख हो जाएगी। वहीं अगर 5 साल की उम्र में अपनी लाडली के लिए इस योजना में हर साल 1.5 लाख रूपए निवेश करते हैं तो 14 साल बाद जब बेटी 19 साल की हो जाएगी, तब आपकी राशि करीब दोगुने से भी ज्यादा 42.88 लाख हो जाएगी।
  9. यदि आप इस खाते में 14 वर्ष तक 1,000 रूपये प्रति माह के दर से 14 x 12 x 1,000 = 1,68,000 ही जमा कर पाते हैं, तथा बाकी वर्ष किसी कारणवश कुछ भी जमा नहीं कर पाते तो भी जब आपकी बेटी 21 की वर्ष की होगी तो उसे 9.1 प्रतिशत ब्याज की दर से 6,41,092 रूपये मिलेंगें । (यह फायदा तभी मिलोगा जबकि बेटी का खाता उसके जन्म माह में खुला हो ।)
  10. बेटी के 10 साल की आयु पूर्ण करने से पहले खाते का संचालन माता–पिता अथवा अभिभावक ही करेंगे, लेकिन बेटी के 10 साल की आयु पूर्ण करने के पश्चात स्वयं खाताधारक बालिका भी खाते का संचालन अपने हाथ में ले सकेगी।
  11. सुकन्या समृद्धि योजना वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के अधिन है । यह योजना Sukanya Samriddhi Account Rules, 2014 के नाम से कार्य कर रही है । जिसका विज्ञापन 2 दिसम्बर 2014 को नोटिफिकेशन संख्या GSR 863(E) के नाम से की गयी थी ।
  12. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलने वाले खातों पर 80C of IT Act, 1961 के तहत निवेश राशि के साथ ही ब्याज और परिपक्वता पर मिलने वाले राशि पर टैक्स में छूट मिलता है । अतः यह योजना PPF के समान किन्तु अधिक लाभप्रद है क्योकि PPF पर ब्याज 8.75 फिसदी है तथा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलने वाले खातों पर यह 9.2 फिसदी है ।
  13. यह खाता पूरे देश में कही भी स्थानान्तरित की जा सकती है । यह खाता पोस्ट ऑफिस से बैंक में तथा बैंक से पोस्ट ऑफिस में भी स्थानान्तरित की जा सकती है ।

रकम निकासी की शर्ते (Conditions of Withdrawing Money)

माता–पिता अथवा अभिभावक बेटी के 18 साल के होने पर, उसके द्वारा 50 फीसदी रकम निकाल सकते हैं। इसके लिए उक्त आशय का हलफनामा प्रस्तुत करना पड़ेगा । इस योजना के तहत मिली राशि को बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए खर्च किया जा सकता है। इस स्थिति में खाता आगे सक्रिय नहीं रह सकता और बैंक द्वारा बन्द कर दिया जायेगा । 

बेटी के मृत्यु होने की दशा में –

बेटी के मृत्यु होने की दशा में खाता तत्काल बन्द कर दी जायेगी तथा पूरी जमा की गयी राशि तथा उस पर बनने वाले ब्याज सहित उसके माता/पिता/संरक्षक को लौटा दी जायेगी ।

सुकन्या समृद्धि खाता कहा खुलवाये (Where to open Sukanya Samriddhi Account)?

यह खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस (जिसमें बैंकिग की सुविधा हो) में तथा किसी भी राष्ट्रियकृत बैंक अथवा निजी बैंकों खुलवाया जा सकता है । कुछ बैंकों के नाम नीचे दिये जा रहें हैं ।  

  • State Bank of India (SBI)
  • State Bank of Mysore (SBM)
  • State Bank of Hyderabad (SBH)
  • State Bank of Travancore (SBT)
  • State Bank of Bikaner & Jaipur (SBBJ)
  • State Bank of Patiala (SBP)
  • Vijaya Bank
  • United Bank of India
  • Union Bank of India
  • UCO Bank
  • Syndicate Bank
  • Punjab & Sind Bank (PSB)
  • Oriental Bank of Commerce (OBC)
  • Indian Overseas Bank (IOB)
  • Indian Bank
  • IDBI Bank
  • ICICI Bank
  • Dena Bank
  • Corporation Bank
  • Central Bank of India (CBI)
  • Canara Bank
  • Bank of Maharashtra (BOM)
  • Bank of India (BOI)
  • Bank of Baroda (BOB)
  • Axis Bank
  • Andhra Bank
  • Allahabad Bank

सुकन्या समृद्धि खाता कैसे खुलवाये (How to open Sukanya Samriddhi Account)?


सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिये अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस अथावा बैंक में जाये तथा सुकन्या समृद्धि खाता फार्म की माँग करे । पूरा भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज लगाकर तथा मिनिमम 1,000 की राशि जमा कर खाता खुलवाये । 


सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for opening of Sukanya Samriddhi Account)?


सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न हैः–

  1. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र ।
  2. माता/पिता/अभिभावक का पते का प्रमाण ।
  3. माता/पिता/अभिभावक का पहचान का प्रमाण ।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें