प्रोटॉन
(Proton)
प्रोटॉन भी
परमाणु संरचना के प्रमुख एवं स्थायी कणों में से एक कण है । प्रोटॉन एक धनावेशित सूक्ष्म
कण है । प्रोटॉन पर इलेक्ट्रॉन के विपरीत एक यूनिट धानावेश होता है । प्रोटॉन का द्रव्यव्यमान
(1.007276 amu) हाइड्रोजन
परमाणु (H)
के द्रव्यमान के लगभग बराबर है । हाइड्रोजन परमाणु एक
इलेक्ट्रॉन और एक प्रोटॉन से निर्मित होता है । हाइड्रोजन परमाणु में से इलेक्ट्रॉन
बाहर निकल जाने पर एक यूनिट धनावेशित कण शेष रह जाता है उसे हाइड्रोजन परमाणु का नाभिक या प्रोटॉन कहते हैं । अंग्रेज भौतिक वैज्ञानिक
अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने 1919 में प्रोटॉन की खोज की और सिद्ध किया सभी परमाणुओं में प्रोटॉन
होता है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें