शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

electrons इलेक्ट्रान

इलेक्ट्रान (Electron)

इलेक्ट्रान (electron) परमाणु संरचना के प्रमुख एवं स्थायी कणों में से एक कण है । इलेक्ट्रॉन अति सूक्ष्म ऋणावेशित कण है । एक इलेक्ट्रान पर यूनिट ऋणावेश होता है । इलेक्ट्रान का द्रव्यमान (.00054860 amu) हाइड्रोजन परमाणु (H) के द्रव्यमान (1.00797) का लगभग 1/1837 गुना है । इलेक्ट्रान की खोज सन् 1897 ई० में अंग्रेज वैज्ञानिक जे०जे० टॉमसन (J. J. Thomson) द्वारा कैथोड किरणों में की । इन्होने सिद्ध किया कि सभी परमाणुओं में इलेक्ट्रान होता हैं ।
 
 

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें