परमाणु की संरचना (Structure of atom)
उन्नीसवीं शताब्दी के लगभग
अन्तिम दशक तक परमाणु द्रव्य के अतिसूक्ष्मतम व अविभाज्य कण माने जाते थे, लेकिन उन्नीसवीं
शाताब्दी के अन्तिम दशक में वैज्ञानिक खोजों ने यह सिद्ध कर दिखाया कि परमाणु विभाज्य
है तथा स्वयं छोटे–छोटे कणों से निर्मित है । इन छोटे–छोटे कणों को जिनसे परमाणु निर्मित
होता है उन्हे मूल कण (elementary particle) अथवा अपरमाण्विक (subatomic particles) कण कहते हैं । मूल कणों अथवा अपरमण्विक कणों में कुछ कण स्थायी एवं अन्य अस्थायी
होता हैं । स्थायी कण परमाणु के भीतर अथवा बाहर स्वतंत्र अवस्था में रह सकते हैं ।
अस्थायी कणों का परमाणु के भीतर अथवा बाहर क्षणिक अस्तित्व होता है । स्थायी मूल कण;
इलेक्ट्रान, प्रोटान, न्यूट्रान हैं । अस्थायी कण; पॉजिट्रान, न्यूट्रिनों, एन्टीन्यूट्रिनों,
मेसान हैं । इलेक्ट्रान, प्रोटान, न्यूट्रान परमाणु संरचना के प्रमुख मूल कण है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें